सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में शुक्रवार को पूर्व निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में जारी सुनवाई में जांच अधिकारी सतीश डागर और पूर्व जांच अधिकारी अजय कुमार बस्सी के बीच तीखी बहस हुई। बस्सी ने डागर पर राकेश अस्थाना और अन्य आरोपित अफसरों को बचाने का आरोप लगाया। इस पर कोर्ट में ही मौजूद डागर उनसे भिड़ गए। बस्सी ने कहा- अस्थाना के खिलाफ दोष साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं। इसके बावजूद डागर उन्हें बचाने में जुटे हैं। सीबीआई कोर्ट में अब इस मामले की सुनवाई 7 मार्च को होगी।
डागर बोले- जांच में सहयोग के लिए क्यों नहीं आए
पूर्व अधिकारी बस्सी ने डागर पर यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने न तो अस्थाना का नंबर सीज किया और न ही उनके द्वारा प्रयोग किए जा रहे अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर पाबंदी लगाई। इन सब चीजों से अस्थाना के खिलाफ काफी सबूत मिल सकते हैं। इस पर डागर भड़क गए। दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। डागर ने बस्सी पर आरोप लगाया कि पक्षपातपूर्ण जांच के चलते ही उन्हें हटाया गया है। यह भी कहा आपको (बस्सी) छह बार जांच में सहयोग के लिए समन भेजा गया, लेकिन आप नहीं आए। अब आधारहीन आरोप लगा रहे हैं। इस बीच सीबीआई जज संजीव अग्रवाल ने बीच-बचाव किया।
2018 में गिरफ्तार हुए थे अस्थाना और कुमार
सीबीआई ने राकेश अस्थाना और डीएसपी देवेन्द्र कुमार को 2018 में गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें जमानत दे दी गई थी। दोनों को मामले में आरोपी बनाने के पर्याप्त सबूत न मिलने पर इनके नाम आरोपपत्र के कॉलम 12 में लिख दिए गए थे। सीबीआई ने हैदराबाद के कारोबारी सतीश सना की शिकायत के आधार पर अस्थाना के खिलाफ मामला दर्ज किया था।